कमलनाथ सरकार अब मंदिरों कि जमीन बेचकर अपने खालि खजाने को भरना चाहती है. जनसपंर्क मंत्री पी सी शर्मा का कहना है कि जिन मंदिरो के पास खालि जमीन है .और उनका कोई उपयोग नही है . उन जमीनो कि निलामी कर दि जाएगी और उससे जो पैशा आए गा उसे प्रम के विकाश कार्य किये जाएगे. इस प्रस्ताव 5 फरवरी को कैबिनेट में लाया जाएगा . मंदिरों की जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. इस विषय में सीएम सचिवालय को भी प्रस्ताव भेजा जा चुका हैं