सतना में सिद्धार्थ नगर में चोरी की बड़ी बारदात सामने आई है. अज्ञात चोरों ने दीपा ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की बारदात को अंजाम दिया. तिजोरी खोलने कि भी कोशिश कि गई . पुरा बारदात सीसीटीवी में कैद हो गई . मंगलबार कि देर रात की घटना बताई जारही है . बताया जा रहा है नगदी सहित लगभग एक लाख का सामान चोरी गया है . पुलिस मामले कि जार्च में जुट गई है. सतना से आदिल खान कि रिपोर्ट