बड़वानी के ग्राम जामली में बने 40 हजार लीटर क्षमता के दुग्ध संयंत्र का लोकार्पण हुआ , प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, प्रभारी मंत्री डॉ. विजयालक्ष्मी साधो, गृहमंत्री श्री बाला बच्चन, ने किया फीता काटकर लोकार्पण, मशीनरी का स्विच ऑन कर किया संयंत्र को शुरू,क्षेत्रीय विधायक ग्यारसीलाल रावत भी रहे मौजूद , दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने निमाड़ दुग्ध संघ को पृथक करने की रखी मांग , पशुपालन मंत्री से की गई मांग . सेध्वा से हेमंत गर्ग कि रिपोर्ट