PM Modi की speech के बाद BJP-Congress आमने सामने, सरकार गिरने का अंदेशा

कमलनाथ सरकार कितने दिन टिकेगी?
बीजेपी है कि हर दिन कमलनाथ सरकार को गिराने के पैंतरे आजमा रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार बचाने की जुगत भिड़ाने में व्यस्त हैं. पर लगता है दिल्ली चुनाव होने के बाद मोदी सरकार का अगल निशाना मध्यप्रदेश ही है. जहां सरकार की दुखती नसें थाम कर रखी गई है. इस उम्मीद पर कि उंगली जरा सी दबाई जाए और सरकार दर्द से कराह उठे. खुद पीएम मोदी ने हाल ही में लोकसभा में सीएम कमलनाथ को निशाने पर लिया.
एम्बियेंस- मोदीजी वाला- सिख दंगों के आरोपी को सीएम बनाया
सिख दंगों का जिन्न कांग्रेस की मुसीबत बना हुआ है. जिसे कभी भी बाहर निकालकर बीजेपी सरकार गिराने की अपनी मुराद पूरी कर सकती है. जिसके बाद कांग्रेस में बौखलाहट साफ नजर आई. सीएम तो खामोश रहे लेकिन उनके नुमाइंदे बचाव की मुद्रा में नजर आए.
बाइट- पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री, मप्र
बीजेपी ने भी जाहिर कर दिया कि वो भी सरकार बनाने के लिए कमर कस कर तैयार है.
बाइट- नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी विधायक, पूर्व मंत्री
सरकार गिराने की ये बीजेपी की संभवतः आखिरी कोशिश होगी. हो सकता है बीजेपी पूरी ताकत लगा दे. ताकि एक बार फिर मध्यप्रदेश पर कब्जा जमा सके

(Visited 88 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT