पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल दिल्ली चुनाव प्रचार के बाद आज सतना पहुचे और दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ी शाजिस का आरोप लगाया।अजय सिंह राहुल की मॉने तो दिल्ली का चुनाव पिछले दो दिनों में बदल गया। गृह मंत्री अमित शाह में 45 पार का दावा किया ठीक उसी प्रकार जैसे लोक सभा मे 300 पार का था। अजय सिंह राहुल ने कहा कि मअउ से नही देश मे बैलेट पेपर से मतदान होना चाहिए यदि सही अर्थों में मोदी जी लोकतंत्र की रक्षा करनी है तो उन्हें बैलेट पेपर में वापस लौटना चाहिए।