क्या कहता है Delhi का EXIT POL

DelhiAssemblyElections
#DelhiPolls2020
#DelhiWithModi
#Vote4Jhadu
#DelhiVotesForBJP
दिल्ली की वॉल फिर बनेंगे केजरीवाल
या दिल्ली के दिल में खिलेगा कमल
वोटिंग मशीन में कैद हो चुके हैं दिल्ली के दिल के राज
और जब मतदान पूरा हो चुका है तो अब बारी आती है दिल्ली के एग्जिट पोल्स को जानने की. वैसे तो नतीजे ग्यारह फरवरी को आएंगे. वैलेंटाइन वीक में ये साफ हो जाएगा कि क्या दिल्ली कहेगी लगे रहो केजरीवाल. और उन्हें चुन लेगी अपना वैलेंटाइन या फिर सही साबित होंगे बीजेपी के जीत के दावे. एग्जिट पोल कहता है कि इस बार बीजेपी की सीटें बढ़ेंगी और आप यानि कि आम आदमी पार्टी को होगा नुकसान. जबकि कांग्रेस भी पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन कर सकेगी. पिछले चुनाव यानि कि 2015 के दिल्ली इलेक्शन में आप ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 67 सीटें जीती थीं बची खुची तीन सीटें बीजेपी के हिस्से में आईं. और कांग्रेस को शून्य पर ही संतोष करना पड़ा. इस बार आप को 40 से 50 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. पर बीजेपी को जबरदस्त बढ़त हासिल हो सकती है और पार्टी 30 से चालीस सीटों तक पहुंच सकती है.. कांग्रेस भी रेंगते हुए 5 सीटों तक पहुंच सकती है. इस हिसाब से देखा जाए तो ये चुनाव 2013 में हुए चुनाव के आंकड़ों को दोहरा सकता है. हालांकि उस वक्त आप को केवल 28 सीटें मिली थीं. 31 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और कांग्रेस को सिर्फ 8 सीटें ही मिली थीं. नौबत त्रिशंकु विधानसभा की हो गई थी जिसके बाद केजरीवाल ने महज 49 दिनों में ही पद छोड़ दिया था. और दोबारा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की. एग्जिट पोल्स के मुताबिक नतीजे बेहद दिलचस्प होने वाले हैं. देखते हैं दिल का दिल इस बार क्या कमाल दिखाता है.

(Visited 57 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT