मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी दल बदलने की अफवाहों को लेकर तो कभी अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर. सीएए कानून को लेकर एक बार फिर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी पार्टी को घेरा है. उन्होंने कहा कि संविधान में सर्वधर्म समभाव के बारे में लिखा है. अगर ऐसे संविधान को भाजपा को नहीं मानना है तो उसे बाबा भीमराव अम्बेडकर के संविधान को फाड़कर फेंक देना चाहिए.
बाइट- नारायण त्रिपाठी, विधायक मैहर
मैहर विधायक ने धारा 370 के खात्मे पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर धारा 370 खत्म किया गया है अगर उसके अलावा काम हुआ तो गलत है.