दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को जोरदार जीत दिलाने का सेहरा उनके पांच पांडवों के सिर पर सजता है. इन पांच पांडवों में से एक हैं प्रीति शर्मा मेनन. जो पार्टी की नेशनल एक्जिक्यूटिव मेंबर भी हैं और राष्ट्रीय प्रवक्ता भी. मेनन ने पार्टी को सोशल मीडिया पर साधने में अहम भूमिका अदा की है. मेनन के बाद अगला नाम आता है कपिल भारद्वाज का. भारद्वाज ने चुनाव में मीडिया और पब्लिसिटी का काम संभाला. और दूसरी पार्टियों को देखते हुए अपनी रणनीति तैयार की. पार्टी के किस स्टार कैंपेनर को कहां प्रचार करना ये फैसला भी कपिल का ही रहा. नुक्कड़ नाटक, म्यूजिकल वॉक जैसे अलहदा प्रयोगों से मतदाता के बीच पहुंचने की रणनीति तैयार की पृथ्वी रेड्डी ने. पार्टी की क्राउड फंडिंग पर भी पृथ्वी की पूरी नजर रही. कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़े जासमीन शाह भी केजर