कांग्रेस में कलह क्या मची बीजेपी की तो बल्ले बल्ले हो गई। महाराज सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयानो पर बीजेपी ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को कमलनाथ के बयान के बाद एक एक बीजेपी नेताओ ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया । देखते देखते सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का वो बयान वायरल होने लगा जिसमें उन्होंने सिंधिया को सडको पर ुतरने की चुनौती दे डाली । मुख्यमंत्री के बयान के एक दिन बाद सिंधिया का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा इस दौरान बीजेपी के विधायक रमेश मेंदोला ने सिधिया को चि्ट्ठी लिख डाली। चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि आपके साथ सार्वजनिक तौर पर अन्यायपू्रण व्यहार हो रहा है मै आपकी तकलीफ समझ सकता हू । मेदालो ने सिधिया को सलाह और न्यौता दोनो एक साथ देते हउए कहा कि इस वक्त हनुमान की भऱ्ति से ही आपको शक्ति मिलेगी इसलिए आप इंदौर आए और हनुमान जी की मूर्ति की प्रतिष्ठा में शामिल होए आपकी सारी पीडा दूर होगी। चिट्ठी में अपनी बात को पुख्ता करते हुए मेदोला ने हनुमान चालीसा की लाइने भी लिखी है संकट मिटे कटै सब पीरा –।हांलाकि अभी इस चिट्ठी के जवाब में काग्रेस ये सिंधिया खेमे से कोई प्रतिक्रिया नही आई है।