देश की राजधानी दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पिछले दिनों हुई हिंसा के वीडियों सामने आना शुरू हो गए है. पहले एक वीडिया दिल्ली पुलिस का आया था. जिसमें सुरक्षाबल जामिया की लाइब्रेरी में छात्रों पर लाठियां बरसाते नजर आ रहे थे. जिसके बाद एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ छात्र लाइब्रेरी में घुसते दिखाई दे रहे है, जिसमें एक छात्र के हाथ में पत्थर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. छात्रों के लाइब्रेरी में घुसने के बाद छात्र लाइब्रेरी का दरवाजा भी बंद करते भी दिखाया गया है. दरबाजा बंद करने के बाद दरवाजे के आगे कंप्यूटर डेस्ट को घसीटते नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो लाठीचार्ज से पहले का वीडियो है. फिलहाल दिल्ली क्राइम ब्रांच सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
बता दें कि इससे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान छात्रों को लाठियों से लाइब्रेरी में पीट रहे है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि जवान छात्रों को लाठियों से पिटते दिखाई दे रहे है, यह वीडियो जामिया के ओल्ड रीडिंग हाॅल का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लाइब्रेरी में छात्र पढ़ते नजर आ रहे है, तभी वहां पुलिस पहुंची और छात्रों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. यह वीडियो जामिया काॅर्डिनेशन कमेटी ने जारी किया था.