उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से एक के बाद एक शहर और रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा रहे हैं. इस कड़ी में प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद शहर का नाम बदलने के बाद अब वहां के रेलवे स्टेशन का भी नाम बदल दिया है. प्रयागराज जनपद के तहत आने वाले इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी और प्रयागघाट के नाम में बदलाव किया गया है. अब ये रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज संगम के नाम से जाने जाएंगे. प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के मुताबिक, इस बाबत लोक निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार से एनओसी मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर दी है.