Madhya Pradesh में बदल सकती है आबकारी नीति, ये है नया प्रस्ताव

आप मय के शौकीन हैं लेकिन मयखाने तक जाने में एतराज है. कोई बात नहीं कमनाथ सरकार है न. जिसने किया है ऐसा इंतजाम कि जाम छलाने के लिए मयखाने का रूख करने की कोई जरूरत ही नहीं है. बस फोन उठाइए और एक क्लिक पर घर बैठे शराब मंगाइए. मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार सुराप्रेमियों के लिए कुछ ऐसे ही इंतजाम करने जा रही है. नई प्रस्तावित आबकारी नीति के तहत राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार नए नए उपाय सोच रही है. जिसमें से एक है शराब की ऑनसाइन बिक्री ताकि लोग घर बैठे ही शराब ऑर्डर कर सकें. जाहिर जब ऐसा होगा तब शराब की दुकाने बंद हों या ड्राइ डे हो प्रदेश में शराब की बिक्री जारी रहेगी. इस पर नियंत्रण कैसे रखा जाएगा और किस तरह ऑनलाइन शराब बिक्री की निगरानी होगी इस पर फिलहाल चर्चाओं का दौर जारी है. जैसे ही ये ड्राफ्ट फाइनल होगा सुराप्रेमियों के दिल बदल जाएंगे.

(Visited 50 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT