सर्जिकल स्ट्राइक के बहाने एक बार फिर कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा कि इंदिरा गांधी सरकार थी, जब 90 हजार पाकिस्तानी जवानों ने सरेंडर किया था. ये उसकी बात नहीं करेंगे. कहते हैं मैंने सर्जिकल स्ट्राइक की, कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की. छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज श्रेय की राजनीति करते हैं. उनका मुंह बहुत चलता है और झूठ बोलने के लिए चलता है. वहीं मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि इन्होंने कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की कब की देश को खुलकर बताइए.