अब तक सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया ही अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे थे लेकिन अब कमनाथ का कुनबा भी सिंधिया के साथ ही नजर आ रहा है. कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री भी अब वही भाषा बोल रहे हैं जो अब तक सिंधिया बोलते रहे हैं. आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पहले सिंधिया ने कहा था कि अगर वचन पत्र के मुताबिक सरकार किसानों को किया वादा पूरा नहीं करती है तो वो अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे. उस वक्त कमलनाथ ने बड़ी तल्खी से कहा था कि सिंधिया चाहें तो मोर्चा खोल सकते हैं. बड़ा विवाद भी हुआ लेकिन ये सियासी कड़वाहट सतह पर नजर आती रही. पर अब लगता है बाजी सीएम कमलनाथ के हाथ से निकल चुकी है. क्योंकि सज्जन सिंह वर्मा और पीसी शर्मा जैसे कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री भी अब वही बात कह रहे हैं जो सिंधिया कहते रहे हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने हाल ही सिंधिया की दिल खोलकर तारीफ की है तो पीसी शर्मा ने भी सिंधिया की तर्ज पर कह दिया है कि वदा पूरा नहीं हुआ तो वो भी सड़क पर उतरेंगे अब सोचने का वक्त कमलनाथ के लिए है. क्या वो सिंधिया की बातों को तवज्जो देंगे या फिर मंत्रालय में अकेले बैठ कर अपने ही मंत्रियों को विरोध करते हुए देखेंगे.