Shivraj singh chouhan, VD Sharma की मुलाकात, उपचुनाव का प्लान हुआ तैयार

मध्यप्रदेश में बहुत जल्द दो विधानसभा उपचुनाव प्रस्तावित हैं. जिसमें से एक है आगर और दूसरा है जौरा विधानसभा सीट का. आगर से बीजेपी के मनोहर ऊंटवाल ने चुनाव जीता था और जौरा से कांग्रेस के बनवारी लाल साहू विधायक थे. दोनों की असामायिक मृत्यु के बाद ये सीट खाली पड़ी हैं. जिसके खाते में दोनों सीट चली जाएंगी उस पार्टी का पलड़ा भारी होगा. लिहाजा कमलनाथ सरकार को गिराने की कवायद में जुटी बीजेपी पूरी ताकत से इन सीटों को जीतने पर लगी हैं. हाल ही में अचानक प्रदेशाध्य़क्ष को बदलना इसी कवायद का हिस्सा माना जा रहा है. वीडी शर्मा के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान भी सक्रिय हो गए हैं. प्रदेश की नब्ज को समझने वाले शिवराज ने इन उपचुनावों में जीत के लिए कमर कस ली है. हाल ही में नए नवेले पार्टी अध्यक्ष और शिवराज सिंह चौहान के बीच मुलाकात भी हुई. इस मुलाकात में क्या बात हुई इसका खुलासा तो नहीं हुआ. पर मुलाकात का मकसद उपचुनावों की रणनीति बनाना ही माना जा रहा है. पर जिस अंदाज में शिवराज ने शर्मा की तारीफ की उससे ये तो जाहिर हो गया कि दोनों मिलकर कुछ न कुछ धमाल तो मचाने ही वाले हैं.

(Visited 261 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT