पूरी दिल्ली दंगों की आग में झुलस रही है. आगजनी, पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. ऐसे समय पर दिल्ली को ढांढस बंधाने की जगह चेतन भगत ने जो बात कही है उसे सुनकर किसी को भी खून खौल सकता है. इस मौके पर चेतन भगत ने ट्वीट किया है कि पापा मेहमानों के साथ ड्रॉइंग रूम में बैठे हैं और फैमिली मेम्बर्स दूसरे कमरे में जोर जोर से लड़ रहे हैं. वैरी बेड. दिल्ली के दंगे और ट्रंप की विजिट को एक साथ जोड़ कर चेतन भगत ने ये ट्वीट तो कर दिया. पर मामले की गंभीरता खत्म कर दी. जिसके जवाब में लोगों ने चेतन भगत को ट्रोल भी किया. और ये सवाल भी उठाया कि क्या ये दंगाई मोदी का परिवार हैं. क्योंकि ट्वीट में पापा को मोदी की जगह रखा गया है. जो मेहमान हैं उनका संदर्भ ट्रंप से है और जो फैमिली मेम्बर्स आपस में लड़ रहे हैं वो दिल्ली के दंगाई है. तो अब भगत को ये साफ तो कर ही देना चाहिए कि क्या वो दिल्ली की फिजा बिगाड़ने वालों को पीएम मोदी का परिवार करार दे रहे हैं या फिर बस यूं ही लिखने को ये ट्वीट लिख डाला.