#sharab
#sanavad
#mp
#kamal nath
#police
सनावद जिले में अवैध मदिरा के निर्माण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर गोपाल चन्द्र डांड के आदेश पर आबकारी विभााग ने शुक्रवार को बड़वाह,सनावद में आबकारी दल ने संयुक्त रुप कार्रवाई कि गई . इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 40 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की एवं लगभग 4000 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया . सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 10 हजार रुपये बताया जा रहा है . सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट