चार दिन से गायब सुरेंद्र सिंह शेरा जब दोबारा सामने आए होंगे तब कांग्रेस की जान में जान आई होगी. बेहद नाटकीय घटनाक्रम और एक लंबी चौड़ी फिल्मी स्टोरी सुनाते हुए शेरा मीडिया से मुखातिब हुए.
अब शेरा भोपाल पहुंच चुके हैं, सीएम कमलनाथ से मुलाकात भी करने वाले हैं. लेकिन इससे पहले शेरा ने सीएम कमलनाथ के लिए जो भी कहा उसे सुनकर खुद सीएम कमलनाथ की आंखें फटी रह जाएंगी. शेरा ने जो कहा उसे सुनकर ये तो तय है कि वो फैसला कर चुके हैं कि उनका अगला कदम क्या है. पर खुलकर जो बोला उस बात पर वो कितने टिके रहेंगे ये तो आगे की सियासी बाजी ही तय करेगी. यूं तो शेरा खालिस हिंदी भाषी हैं लेकिन कमलनाथ के लिए अंग्रेजा भाषा में कुछ ऐसा कह गए कि खुद सीएम भी हैरान होंगे.
शेरा की ये बात सुनकर सीएम कमलनाथ ने जरूर राहत की सांस ली होगी. पर शेरा के साथ अगली मुलाकात ही राजनीति का अगला कदम तय करेगी.