yes bank के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, ऐसे टलेगा संकट

यस बैंक पर संकट की खबरों से खाताधारकों की बेचैनी बढ़ी हुई है. कर्ज में डूबे यस बैंक की खबरें आने के बाद आरबीआई ने यस बैंक से पैसा निकालने की सीमा निर्धारित कर दी थी. जिसके बाद अकाउंट होल्डर हर माह पचास हजार से रकन नहीं निकाल सकते थे. इस खबर के बाद से यस बैंक के एटीएम पर लोगों की भीड़ बढ़ गए और परेशानी भी. पर अब इस मुश्किल का हल तकरीबन निकाल लिया गया है. देश की सबसे बड़ी नेशनलाइज बैंक में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक में 2450 करोड़ के निवेश का फैसला किया है. खुद एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एसबीआई ने यस बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी लेने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस बीच वित्त मंत्री ने भी ये यकीन दिलाया है कि यस बैंक में पैसा जमा करने वालों की पूरी रकम सुरक्षित है. उम्मीद है कि इसके बाद यस बैंक के खाता धारकों को थोड़ी राहत मिलेगी.

(Visited 139 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT