आदिवासी समाज का परम्परागत पर्व भगोरिया का चैथे दिन ग्राम वालपुर में धूम देखने को मिली . जहाँ पर इंदौर ,धार,से आये पर्यटको ने जमकर मस्ती की और भगोरिया का आनन्द लिया. अलीराजपुर जिला में भगोरिया काफी प्रशिद्ध है .यहां आदिवासी समाज के लोगो के भीड़ भी जमकर देखने को मिली . जहा युवक युवतियां सज धज कर मेले में शामिल हुए और बासुरी की धुन पर नृत्य करते तो कई ढोल थाप पर नाचते दिखाई दिए. जिसे देख बाहर से आये हुए पर्यटकों ने खूब आनन्द आया . इस मेले में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया जिला अध्यक्ष महेश पटेल ने ढोल मांदल बजाते हुए नाचते दिखाई दिये . वही भगोरिया पर्व का जमकर मजा लिया पुलिस की और से सुरक्षा की दृष्टि से जवानों को हर जगह तैना किया गया था