बालोन गांव के पास पलटा ट्रैक्टर, 3 की मौके पर मौत

देवास के बजाखेडा ग्राम के पास एक बड़ा हादसा हो गया. बारात लेकर जा रहा लोगों से भरा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अचानक पेड़ से टकरा गया . हादसा काफी गंभीर था. इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. जबकि ट्राली में सवार 25 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई .मृतक में 2 दस बारह साल के बच्चे व एक 50 साल का व्यक्ति है . वही ट्रैक्टर में सवार वधू सहित कई घायल हो गए. घायलों को पिपलरावा बालौन पुलिस व 108 की मदद से बेरछा अस्पताल व शाजापुर पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी . पुलिस मौके पहुच कर चार्च शुरु कर दी है

(Visited 74 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT