#coronavirus
#chhindwara
#mp
पूरे देश सहित भारत में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर हड़कमप मचा हुआ है . इस बीमारी से हजारो की संख्या में मौत हो चुकी है इसी गंभीर बीमारी को लेकर और इसे रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से 22मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक जनता कर्फ्यू बन्द करने एवं लोगो को घरो में रहने की अपील की थी जिसके बाद आज छिन्दवाड़ा जिले में जनता कर्फ्यू को जिले की जनता ,व्यापारियों और अन्य संगठनों से पूरा समर्थन मिला सभी ने अपनी दुकानें बंद रखी वही बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन और सड़के सुनी रही शहर में जिला और पुलिस प्रशासन हर चौराहों और मुख्य मार्गो पर सुरक्षा के लिए लगा हुआ था . छिन्दवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट