सेंधवा में जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन

#coronavirus
#mp
#Sendhwa
प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू को तो भरपूर समर्थन मिला ही साथ ही शाम 5 बजे की अपील को भी लेकर आम जनता ने घर के बाहर निकलकर शनखनाद किया . इस अपील में महिला पुरुष बच्चे और बुजुर्गों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया . ढोलक , शंख , थाली और ताली बजाते दिखाई दिए . सेंधवा, अंजड,बड़वानी में खासा जोश और उत्साह नजर आया . लोगो ने दुबकर घन्टानाद, थाली बजाने का कार्य किया . हालांकि बड़वानी कलेक्टर लॉक डाउन में दो और दिनों का इजाफा कर दिया है . जिसमे आवश्यक वस्तुओं की दुकान ही खोलने की अनुमति दी गई है . सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट

(Visited 95 times, 1 visits today)

You might be interested in