कमलनाथ के हाथ में भले ही अब सूबे की कमान नहीं है. लेकिन कोरोना के मामले पर वो अभी पूरी तरह सक्रिय हैं और समय समय पर या तो अपनी राय देते रहते हैं या फिर सरकारी कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बार उन्होंने इंदौर के टोटल लॉकडाउन पर सवाल उठाए हैं. कमलनाथ ने एक ट्विट कर लिखा कि सही है कि देश को कोरोना से बचाने टोटल लॉक डाउन की जरूरत है.पर जिस तरह इंदौर में दूध की सप्लाई बंद करने का फैसला किया गया है वो बेहद आपत्तिजनक है. क्योंकि दूध दवाई आवश्यक वस्तु की श्रेणी में आता है. हालांकि कमलनाथ के इस ट्वीट के बाद इंदौर में दो दो घंटे के लिए दूध की सप्लाई शुरू कर दी गई है. पर सवाल ज्यों का त्यों है. क्या लॉक डाउन में भी इस तरह सियासत करना सही है. क्या दोनों दल एक साथ इस महामारी का हल नहीं खोज सकते.