#covid19
#corona
#mp
छिंदवाड़ा जिले में,लिस प्रशासन लगातार शहर के मुख्य मार्गो,पर,दिन रात लगातार शहर में.बेवजह दुपहिया वाहनों से घूम रहे लोगो पर सख्ती से कार्यवाही कर रहा है.जिसके चलते देर रात शहर में,दुपहिया और चौपहिया वाहनों से जा रहे लोगो को घर में,रहने की हिदायत दी गई है.साथ ही जो लोग शहर में ,बेवजह घूम रहे है.उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया इस दौरान जिले के एसपी विवेक अग्रवाल भी लगातार शहर का भृमण कर रहे है.साथ ही जिले के सीएसपी अशोक तिवारी ने जिले वासियो से हाथ जोड़कर अपील की है की वह घर पर ही रहे मास्क लगाकर रखे सेनेटाइजर का उपयोग कर हाथ धोये और जिला पुलिस प्रशासन का साथ दे इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था