नसरूल्लागंज में ग्रामीणों के सहयोग से पूरे ग्राम में सेनेटाइजर क़ा स्प्रे कराया गया, आपको बता दे की संपूर्ण देश इस समय लाकडाउन की गिरफ्त मे हैं.और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगो से घरो से बाहर ना निकलने एवं सोशियल डिस्टेंस क़ा पालन करने की लगातार अपील की जा रही है .पुलिस लगातार क्षेत्र मे गश्त कर रही, वही भूखे मजदूरो को भोजन एवं सभी जरूरी सामानों की पूर्ति के लिए ग्रामीणों ने मदद् की जा रही है,जिसमे मास्क, सेनेटाइजर आदि सुरक्षा संबंधित वस्तुओं के साथ राशन व भोजन का वितरण ग्रामीणों ने जरूरत मंदों में किया जा रही है.धनी से मुकेश प्रजापति . रिपोर्ट