छिंदवाड़ा में सरकारी वाहन में सिलेंडर वाहन लेने जा रहे लोगो को पुलिस की टीम ने पकड़ा 

छिंदवाड़ा शहर में लगातार लोग सामान लाने ले जाने के लिए दुपहिया वाहन या फिर चौपहिया वाहनों से शहर में निकल रहे है. पुलिस और जिला प्रशासन बार जिलेवासियों से अपील भी कर रहा है की वे घर पर रहे सोशल डिस्टेंस बनाये रखे साथ ही अब सभी नागरिको को प्रशासन द्वारा खाद्य और घरेलु समान से संबंधित वस्तुए होम डिलेवरी की जा रही है लेकिन फिर भी इसके बाद कुछ लोग समझ नहीं रहे है और सरकारी वाहनों का उपयोग कर सामान लेने निकल रहे है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है .जिसमें कि एक बोलेरो वाहन को पकड़ा गया है .जिसमे मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ था . पर वाहन प्राइवेट था . वही वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया गया है. मामले की जाँच की जा रही है .यदि इस प्रकार कोई गलत तरीके से वाहनों का दुरुपयोग करते पाता है . तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

(Visited 83 times, 1 visits today)

About The Author

You might be interested in