पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश ने रविवार रात नौ बजे दीप जलाए. इसके बाद जो उम्मीद थी वही हुआ भी. पूर देश की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं. इस कैप्शन के साथ कि देश की सेटेलाइट इमेजेस हैं उस दिन भारत का नजारा कुछ ऐसा था. किसी इमेज में भारत का नक्शा दिखाई दे रहा है जो पूरी तरह से रोशनी से नहाया नजर आ रहा है. किसी इमेज में अलग अलग नजारे दिखाई दे रहे हैं जिसमें या तो दीपक जल रहे हैं या फिर आतिशबाजी की रोशनी नजर आ रही है. ऐसी ही एक इमेज से धोखा खाकर खुद सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने भी एक इमेज पोस्ट की. जिसके बाद वो ट्रोल हुए. क्योंकि इन इमेजेस को वायरल करने वाले कुछ लोग ये दावा भी कर चुके हैं कि इमेज नासा ने रिलीज की हैं. जबकि ये सरासर गलत है. नासा ने फिलहाल ऐसी कोई इमेज रिलीज नहीं की है. इसलिए जब भी ऐसी इमेज शेयर करें याद रहे कि नासा से उनके रिलीज होने की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है.