रायसेन में पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल, महामारी से बचने कर रहे ये काम

मास्क की कमी का हल रायसेन में महिला पुलिस आरक्षको ने ढूंढ लिया है. और 9 महिला आरक्षकों ने अपने साथी पुलिसकर्मियों के लिए मास्क और ग्लव्स बनाए जा रहे हैं.9 महिला पुलिस आरक्षकों ने 28 मार्च से निरंतर ड्यूटी के बाद मास्को और हाथों के दस्ताने बनाए जा रहे हैं. ताकि इनके साथी पुलिसकर्मी कोरोनावायरस की चपेट में ना आ सके . रायसेन से अजय गोहिल कि रिपोर्ट

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in