देश में लागू लॉकडाउन को लागू कराने में पुलिस ने कई जगह काफी सख्ती बरती. कहीं लाठीचार्ज की तो कहीं पर लोगों को मुर्गा बनाया. अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग एक झील की सफाई करते दिख रहे हैं.दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में लॉकडाउन तोड़ने वालों से पुलिस सार्वजनिक स्थलों की सफाई करवा रही है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इसकी सराहना करते हुए कह रहे हैं कि इससे सार्वजनिक स्थल साफ हो जाएंगे.