मंत्रिमंडल गठन में Scindia समर्थकों की अनदेखी, क्या होगा अंजाम?

आनन-फानन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का गठन तो कर रहे हैं लेकिन आने वाले उपचुनावों में यह मंत्रिमंडल कहीं उनकी सरकार पर भारी न पड़ जाए क्योंकि सरकार के मंत्रिमंडल में पहली बार ग्वालियर की अनदेखी हो रही है, अपने पहले मंत्रिमंडल गठन में शिवराज सिंह चौहान संभवत ग्वालियर चंबल के मंत्रियों को ज्यादा तवज्जो ना दें जबकि वहां पर 16 सीटों पर उपचुनाव होने हैं ऐसे में संध्या समर्थकों की नाराजगी भारी पड़ सकती है बताया जा रहा है कि आप फिलहाल लिस्ट में नाम ना होने पर सिंधिया की करीबी इमरती देवी प्रद्युम्न सिंह तोमर काफी नाराज है और उनके समर्थक भी निराश है यह नाराजगी और यह निराशा हो सकता है आने वाले उपचुनाव में वोट पर असर डालें

(Visited 301 times, 1 visits today)

You might be interested in