क्या बिना किसी शर्त Shivraj सरकार को समर्थन देंगे shera  भैया?

कमलनाथ सरकार के गिरी तो कुछ विधायकों पर खास नजरें टिकी हुई थी। जिसमें से एक थी बसपा विधायक रामबाई और दूसरे थे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा। उस वक्त तो शेरा भैया यही कहते नजर आए कि मैं सीएम कमलनाथ का ऑलराउंडर हूं यानी वह अपनी पूरी आस्था सीएम कमलनाथ में जाहिर करते रहे । पर अब खबरें हैं कि अगर बीजेपी को समर्थन देने की बात आई तो शेरा भैया पीछे नहीं हटेंगे । वह बीजेपी को ही समर्थन देंगे। उसमें भी उससे भी बड़े ताज्जुब की बात यह है कि इसके लिए शेरा भैया कोई शर्त भी नहीं रखेंगे कि उन्हें मंत्री बनाया जाए या ना बनाया जाए । उसकी एक बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि एक तो सुरेंद्र सिंह शेरा तुलसीराम सिलावट के बहुत बड़े समर्थक हैं यानि जिधर सिलावट जाएंगे उसी करवट शेरा भी बैठेंगे। और दूसरी बात कि वह बुरहानपुर से विधायक है जहां की कमान अब नंदकुमार के हाथों में है। और नंद कुमार सिंह माहिर खिलाड़ी है जो शेरा  को किसी भी तरह बीजेपी से जोड़ने में कामयाब हो ही जाएंगे। अंदर खानों की खबर तो यह भी कहती है कि नंदू भैया की वजह से ही शेरा  आर्चना चिटनिस जैसी विधायक को हराकर चुनाव जीतने में कामयाब हो सके हैं। अब भाई इतने एहसानों का कर्ज शेरा भैया को अपनी वफादारी साबित करके चुकाना ही होगा।

(Visited 519 times, 1 visits today)

You might be interested in