कोरोना बीमारी के चलते अधिवक्ता प्रियंका मिश्रा ने अपने जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर अपने वजन का 3 गुना अनाज दान किया . और वही ये भी कहा की जब तक यह महामारी भारतवर्ष से समाप्त नहीं हो जाती तब तक अन्न ग्रहण न करने का प्रण लिया. इसी के साथ ही उन्होंने अब यह प्रण लिया कि जब तक कोरोना नामक महामारी भारतवर्ष से नहीं चल जाती तब तक वे अन्न का एक दाना भी ग्रहण नहीं करेंगी. साथ ही प्रतिमाह जितना अन्न ग्रहण करती हैं उसका 3 गुना अनाज नगर में संचालित की जा रही रसोइयों में देती रहेंगी. इस अवसर पर उन्होंने ५० किलो चावल,३० किलो गेहूं,२० किलो नमक, १० लीटरतेल व्यक्तिगत रूप से दान किया है.जबलपुर से सुमित शर्मा की रिपोर्ट