75 की उम्र में 300किमी चलाई ट्राईसाइकल ताकि मिल सके पेंशन

उम्र 75 साल, पैरों से लाचार और ट्राई साइकिल पर तय कर लिया 300 किलोमीटर लंबा सफर . यह कहानी है उज्जैन की निबिया बाई की जो अपने हिस्से की पेंशन लेने मीलों लंबा रास्ता तय करते हुए अशोकनगर पहुंची पेंशन ली और वापस इसी तरह अपनी फ्राय साइकिल चलाते हुए उज्जैन के बीच में राजगढ़ पड़ा जहां कुछ पुलिस वाले उनके मददगार बने उन्हें खाना खिलाया और उनकी छाय साइकिल को हाईवे पर भी करवाई. राजगढ़ से राजेश ग्रेवाल की रिपोर्ट

(Visited 43 times, 1 visits today)

You might be interested in