कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में महिला शक्ति का भी बहुत बड़ा योगदान है.जबलपुर में घर घर हो रहे सर्वे कार्य मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं,सहायिकाएं,ए एन एम हिस्सा ले रही है.शहर के सभी वार्डों में पहुंचकर ये सभी घरों में दस्तक देती है और जरूरी जानकारियां लेती है.सबसे पहले परिवार के सदस्य मुखिया और कॉन्टेक्ट नम्बर लिया जाता है उसके बाद उनसे यह पूछा जाता है. कि कोई घर मे सर्दी ,जुखाम या बुखार से पीड़ित तो नही.जबलपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने हर घर के सर्वे का आदेश जारी किया है.इस कार्य को सफल बनाने के लिए ये महिलाएं पूरे उत्साह से अपने कार्य को अंजाम दे रही है.जबलपुर से सुमित शर्मा की रिपोर्ट