देशभर में इधर उधर काम करने वाले मजदूरों को उनके राज्य में पहुंचाने की कवायद जारी है. इसके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई है । हर राज्य अपने मजदूरों को वापस बुला रहा है । इस बीच कांग्रेस ने यह ऐलान किया है कि सभी मजदूरों के लिए किराया कांग्रेस पार्टी वहन करेगी। दूसरी तरफ खबरें यह भी आई कि मजदूरों से ही किराया लिया जा रहा है जबकि श्रमिक स्पेशल ट्रेन उनके लिए मुफ्त थी। इस मामले पर सब खामोश है लेकिन अखिलेश यादव ने बड़ा वाजिब सवाल उठाया है। और ट्वीट किया है सवाल, यह है कि पीएम रिलीफ फंड और पीएम केअर्स में कितना पैसा दान किया गया। वो ऐसे वक्त में मजदूरों के काम नहीं आएगा तो किसके काम आएगा अब देखना यह है कि अखिलेश के सवाल पर मोदी सरकार क्या जवाब देती है।