भोपाल में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन अब तक सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल अपने संसदीय क्षेत्र की सुध नहीं ली है. ये आरोप लगाया पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने. सिर्फ आरोप ही नहीं उन्होंने सांसद साध्वी को लापता तक घोषित कर दिया. उम्मीद जताई जा रही थी कि इस आरोप के बाद या तो बीजेपी कुछ प्रतिक्रिया देगी या फिर किसी तरह खुद भोपाल आएंगी. पर साध्वी नहीं उनका जवाब जरूर आया. जिसके बाद कांग्रेस की बोलती बंद होना लाजमी है. भोपाल की सांसद ने जानकारी दी की वो इस वक्त दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करवा रही हैं. इस बात की गवाही के लिए उन्होंने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की. जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं. उनके आसपास हॉस्पिटल स्टाफ भी नजर आ रहा है. इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने ये भी साफ कर दिया कि इस हाल में भी वो अपनी लोकसभा सीट के हालात की जानकारी लेती रहती हैं. अब प्रज्ञा के इस जवाब का कांग्रेस के पास क्या तोड़ हो सकता है. देखना दिलचस्प होगा.