ग्वारीघाट क्षेत्र में स्थानीय लोगों एवं यहां के पार्षद द्वारा ग्वारीघाट थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मी एवं करोना फाइटर्स का पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया गया. यह पुष्प वर्षा का सम्मान ग्वारीघाट थाने से चालू हो कर बादशाह हलवाई मंदिर तक चली . और मंदिर में सभी पुलिसकर्मियों का पुष्प वर्षा से सम्मान किया गया इस सम्मान में पूर्व पार्षद अश्विनी पटेल विमलेश पटेल सुमित शर्मा एवं अन्य साथी शामिल थे . जबलपुर से सुमित शर्मा कि रिपोर्ट