https://youtu.be/XqMfP_N5A_4

सांसद लाओ, इनाम पाओ, क्या है छिंदवाड़ा में लगे इन पोस्टर्स का राज!

#chindwara
#nakulnath
#kamalnath
#mpnews
अभी कुछ ही दिन पहले की बात है कांग्रेस कह रही थी कि भोपाल की सांसद प्रज्ञा भारती लापता हो गई हैं. वजह थी कि कोरोना काल में एक भी बार सांसद ने आकर अपने क्षेत्र का जायजा नहीं लिया. पर अब कांग्रेस का ये पांसा उल्टा पड़ गया है. जो दांव कांग्रेस बीजेपी के साथ खेलना चाह रही थी वही दांव अब कांग्रेस के साथ खेला जा रहा है. वो भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा में. जहां से वो खुद पहले भी सांसद रह चुके हैं. उनकी जगह अब उनके बेटे नकुल नाथ इस क्षेत्र से सांसद हैं. जिन्हें छिंदवाड़ा की जनता ने ढूंढना शुरू कर दिया है. छिंदवाड़ा में उनके नाम के पोस्टर लगे हुए हैं. पोस्टर लगाने वाले ने पिता और पुत्र यानि कि कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों को गुमशुदा बताते हुए पोस्टर लगाया है. साथ ही उन्हें ढूंढ कर लाने वाले को 21 हजार रुपए देने का भी ऐलान किया है. खैर ये तो समझा ही जा सकता है कि ये रकम महज दिखावा है. ऐसा इनाम तो मिलना मुश्किल है. पर ये तय है कि जब कोरोना पर सियासत गर्मा ही रही है तो हर सांसद को अब अलर्ट ही रहना होगा.

(Visited 37 times, 1 visits today)

You might be interested in