झुग्गी बस्ती हटाने गई नगर निगम की टीम पर हमला, 9 को मामूली चोटें

मध्यप्रदेश के सतना में झुग्गी झोपड़ी का अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम दस्ते पर झुग्गी में रहने वालों ने पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में नगर निगम के  करीब 10 कर्मचारी घायल हो गए. कर्मचारो ने वहा से भागकर अपनी जान बचाई . और साथ ही साथ अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी के कांच तोड़ डाले . सतना से आदिल खान कि रिपोर्ट

(Visited 72 times, 1 visits today)

You might be interested in