प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ 3 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आये हुए अपने दौरे के दूसरे दिन कमलनाथ ने अपने निज निवास शिकारपुर में प्रेस वार्ता की और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है . कमलनाथ ने कहा की इन साढ़े 12 महीनो में प्रदेश की जनता ने हमारी नीति और नियत को पहचानी है .आगे आने वाले उपचुनाव में जनता इसका फैसला करेगी . उनका कहना था की पहली बार इतने बड़े सौदेबाजी से प्रदेश की नई सरकार बनी, सौदा करके विधायकों ने अपना इस्तीफा दिया, मुझे किसी पद के जाने का दुःख नहीं है. बल्कि जो में ने प्रदेश के लिए योजनाए और नक़्शे बनाये थे वे पूरे नहीं कर पाया .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट