ग्वालियर-चंबल में Scindia की इतनी बेइज्जती पहले कभी नहीं हुईं! मोदी 2.0 पर ऐसा सलूक

#jyotiradityascindia
#mpnews
#newslivemp
#gwalior-chambal
#bjp
#modi2.0
#congress
#scindiasamarthak

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की इतनी बेइज्जती. माफ करिएगा कहने का मतलब बीजेपी नेता सिंधिया की इतनी बेइज्जती. अब क्या करें ऐसी गलती हो ही जाती है. सिर्फ हम से ही नहीं अभी तो कांग्रेस और बीजेपी ही नहीं समझ पाए कि सिंधिया को क्या समझना है. कभी बीजेपी नेता सिंधिया को अपना समझना भूल जाते हैं. तो कभी नए नए भाजपाई बने सिंधिया समर्थक भूल जाते हैं कि उन्हें बीजेपी में कब किसे बधाई देनी है. इस बार तो ये मामला हुआ मोदी सरकार की पहली सालगिरह पर. जब बीजेपी वाले सिंधिया को भूल ही गए. वो भी ग्वालियर चंबल में जहां सिंधिया का दबदबा किसी से छिपा नहीं है. दरअसल मोदी 2.0 के एक साल पूरा होने पर ग्वालियर चंबल के अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापन छपे. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा सहित प्रदेश के नेताओं जैसे वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के फोटो तक नजर आए लेकिन सिंधिया का फोटो नही लगा. कुछ विज्ञापनों में तो जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी तक का फोटो दिखा पर सिंधिया का नहीं. ग्वालियर चंबल के बीजेपी कार्यकर्ताओं का मैसेज साफ है. वो अभी सिंधिया को अपना नेता नहीं मान सके हैं. सिंधिया का जो रूतबा कांग्रेस में था वो अभी तक बीजेपी में नहीं मिला है. दूसरी तरफ बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेसी भी इस मौके पर विज्ञापन देना भूल गए. अब इसे क्या कहा जाए. वैसे सिंधिया की इस बेइज्जती पर कांग्रेस चुटकी लेना नहीं भूली और पूछ ही लिया कि बस इसी सम्मान के लिए महाराज ने पार्टी बदली थी.

(Visited 138 times, 1 visits today)

You might be interested in