पीथमपुर नगर पालिका काे स्वच्छता अभियान के तहत पहली बार 600 अंकों के साथ थ्री स्टार की रेटिंग में शामिल किया गया है। थ्री स्टार रेटिंग का दर्जा मिलने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव ने सभी कर्मचारियों बधाई दी। और कहा की हमे उम्मीद है हमारी नगर पालिका स्वछ भारत मिशन में टॉप 20 शहर में शामिल हॉगी..
कविता वैष्णव , नगर पालिका, अध्यक्ष पीथमपुर
वहीं इस मौके पर तहसीलदार विनोद राठौड़ का कहना है कि हमारी नगर पालिका कि टीम और नगर वासियों के सहयोग से ही संभव हो पाया है।
बाईट —- विनोद राठौड़ तहसीलदार पीथमपुर
पीथमपुर से विशाल कुमरावत की रिपोर्ट