उपचुनाव के लिए Congress की बागियों पर अलग अलग पॉलिसी बहुत भारी पड़ेगी.

#choudharyrakeshsingh
#mpnews
#newslivemp
#congress
#upchunav
#premchandguddu
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस जोरशोर से प्रत्याशियों की तलाश में जुटी है. कांग्रेस के लिए स्थिति इसलिए भी गंभीर है क्योंकि उसके सारे प्यादे अब बीजेपी में जाकर राजा बन चुके हैं. सांवेर में तुलसी सिलावट की काट ढूंढने के लिए कांग्रेस ने अपने पुराने सिपाही प्रेमचंद गुड्डू पर भरोसा किया है. जो पिछले चुनाव में ऐन मौके पर कांग्रेस को धोखा देकर बीजेपी चले गए थे. लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस ने प्रेमचंद गुड्डू का धोखा भुला दिया और उन्हें फिर गले लगा लिया. पर पुराने बागियों पर कांग्रेस की रणनीति काफी दो मुंही नजर आ रही है. क्योंकि एक तरफ तो प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी ने दोबारा शामिल किया है. लेकिन चौधरी राकेश सिंह पर पार्टी का रवैया जरा अलग है. कांग्रेस से टिकट हासिल करने के लिए चौधरी राकेश सिंह एड़ीचोटी का जोर लगा रहे हैं. लेकिन पार्टी के कुछ नेता उनके नाम पर तैयार नहीं है. खासतौर से अजय सिंह और दिग्विजय सिंह. जबकि दिग्गी राजा की पहल से ही प्रेमचंद गुड्डू की पार्टी में वापसी हो सकी है. हालांकि कमलनाथ समर्थक लगातार चौधरी राकेश सिंह को टिकट दिलाने की मांग कर रहे हैं. अब देखते हैं कांग्रेस बागियों पर एक ही पॉलिसी अपनाती है या फिर दोमुंहा रवैया ही रखती है.

(Visited 49 times, 1 visits today)

You might be interested in