Bharat के साथ ऑस्ट्रेलिया के समोसा खाने की असल वजह China की चटनी बनाना है

#india
#newslivenational
#internationalnews
#australia
#pmmodi
#scotmorris
#china
#covid19
ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने जब से समोसे और चटनी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को टैग किया है चीन की सियासत में उबाल आ गया है। आम लोगों के लिए तो ये सिर्फ समोसे के जायके की बात ही सकती है। पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दरअसल समोसा डिप्लोमेसी की शुरुआत है। वो भी चीन के खिलाफ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के पीएम की 4 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये मीटिंग होनी है। जिससे पहले दोनो के ये समोसा ट्वीट चर्चा मे है। माना जा रहा की covid 19 के बाद ऑस्ट्रेलिया भी चीन के साथ अपने संबंधो को लेकर सख्त हो गया है। इसलिए भारत के साथ रिश्ते गाढ़े कर रहा है। चीन ने भी ऑस्ट्रेलियाई सामान पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा कर संकेत दे दिया है की दोनो देशों के बीच अब पहले जैसी दोस्ती नही रही। देखना ये है की समोसा और चटनी इसमे और क्या गुल खिलाते हैं।

(Visited 87 times, 1 visits today)

You might be interested in