मध्य प्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री

मध्य प्रदेश पर इस बार भी मानसून मेहरबान है. अपनी धमाकेदार एंट्री के बाद मानसून की पहली बारिश से प्रदेश के ज़्यादातर ज़िले सराबोर हो गए. इस बार प्रदेश में जून महीने में पिछले चार साल के मुकाबले सबसे ज़्यादा बारिश रिकॉर्ड की गयी है, लेकिन ग्वालियर-चंबल इलाका मानसून का इंतज़ार है.मानसून इस बार मध्य प्रदेश में समय से पहले आ गया .राजधानी भोपाल में यह 4 दिन पहले आ धमका. बीते 10 साल का रिकॉर्ड अगर देखें तो पता चलता है कि जिस साल समय से पहले इसकी एंट्री होती है उस पूरे सीजन में ज्यादा बारिश होती है. समय से पहले ही बारिश का कोटा पूरा हो जाता है. भोपाल में भी मानसून के आने के साथ खुब बारिश हुई
#Monsoon
#Monsoon mp
#mpnews
#newslivemp

(Visited 44 times, 1 visits today)

You might be interested in