तेंदुए का हमला, गांव में दहशत

सुल्तानपुर तहसील मे अचानक तेंदुआ आ गया जिससे लोगो मे अफरा तफरी मच गई. पहले से ही लोगो मे तेंदुए को लेकर दहशत बनी हुई है .इन दिनों सुल्तानपुर क्षेत्र के आस पास कई गांव में तेंदुए आ चुके है. सुल्तानपुर के आस पास के गांव में लगातार दो चार दिन में ही तेंदुए देखे जा रहे है .लेकिन वन विभाग इन्हें पकड़ने के कोई ठोस कदम नही उठा रहा है .तेंदुओं का गाव में आ जाना आम बात हो गयी है .और ग्रामीणों की जान पर खतरा बना हुआ है. वही फिर एक तेंदुआ बगासपुर में घुस आया शोर शराबा देखकर तेंदुआ पुलिया में गुस गया जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा तीन घँटे से कोशिश की जा रही पर अभी तक सफलता नही मिली है.रायसेन से अजय गोहिल कि रिपोर्ट
#raise
#mpnews
#leopard attack

(Visited 56 times, 1 visits today)

You might be interested in