पाकिस्तान का मौकापरस्त चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है. जिस वक्त भारत चीन और नेपाल दोनों की तरफ से घिरा हुआ है. पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर बड़ी चाल चल दी है. इस तनाव के बीत इस्लामिक सहयोग संगठन यानि कि ओआईसी की बड़ी बैठक हुई. जिसका मुख्य मुद्दा जम्मू कश्मीर ही था. पाकिस्तान लंबे समय से इस बैठक की कोशिश कर रहा था. उसे सफलता भी उस वक्त मिली जब भारत दो तरफा तनाव से घिरा ही हुआ है. आपको बता दें कि ओआईसी में 67 इस्लामिक देश शामिल हैं. और इसे मुस्लिम दुनिया की सबसे ताकतवर आवाज भी माना जाता है. पाकिस्तान काफी समय से इस बैठक की कोशिश में लगा हुआ था. लेकिन सऊदी अरब और संयुक्त अर अमीरात के दबदबे के चलते बात कभी उठ नहीं पाई. पर अब जब चीन के साथ भी भारत का तनाव शुरू हो गया है तो सऊदी अरब चीन और पाकिस्तान दोनों से रिश्ते खराब करने का जोखिम नहीं ले सकता. क्योंकि चीन अपनी जरूरत के तेल का बड़ा हिस्सा सऊदी से ही खरीदता है. इसलिए भारत के मुकाबले सऊदी के रिश्ते चीन से ज्यादा बेहतर हैं. ऐसे दौर में कश्मीर मुद्दे पर इस बैठक का होना भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
#oicmeetingonkashmir
#nationalnews
#newslivenational
#pakistan
#china
#pmnarendramodi
#Saudiarab
#Saudiarabrelationwithchina
#article370removedfromkashmir
#pakistanonkashmirissue