कोरोना के चलते फिर रद्द हुई ये ट्रेनें, ऐसे वापस मिलेगी टिकट की राशि

अनलॉक वन के बाद देश में तेजी से बढ़े कोरोना के मामलों के बाद भारतीय रेलवे ने अहम फैसला लिया है. जिसके तहत सभी मेल, एक्सप्रेस और सबअर्बन ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द कर दी गई हैं. जिसके बाद से टिकट बुक करा चुके लोगों को टिकट रिफंड कराने की जल्दी है. वैसे तो टिकट कैंसिल कराकर रिफंड लेना आम है.पर कोरोना काल में इसका प्रोसिजर तय गया गया है. रेलवे ने साफ कर दिया है कि ट्रेने रद्द करने के बाद जितने यात्रियों ने बुकिंग की थी उन सबके पैसे रिफंड होंगे. जिन यात्रियों ने ऑफ लाइन टिकट बुक करवाए वो काउंटर पर टिकट दिखाकर राशि वापस ले सकते हैं. जिन यात्रियों ने टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी उनकी राशि सीधे उनके अकाउंट में ही पहुंचेगी. इंडियन रेलवे ने नियमित ट्रेनों के लिए 14 अप्रैल या उससे पहले बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द करने की घोषणा की है. साथ ही इन टिकटों का पूरा रिफंड देने की बात कही है. रेलवे बोर्ड ने कहा, ‘रेल मंत्रालय ने यह तय किया है कि नियमित ट्रेनों के लिए 14 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले बुक किए गए सभी ट्रेन टिकटों को रद्द कर दिया जाए. साथ ही इन टिकटों का पूरा रिफंड किया जाए.
#indianrailwaycanceltrains
#nationanews
#newslivenational
#indianrailway
#corona
#covid19
#ticketcancellation
#ticketrefund

(Visited 25 times, 1 visits today)

You might be interested in