इस मामले पर बुरे फंसे Scindia, अब लगाने पड़ेंगे अदालत के चक्कर!

राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद भी दिग्विजय सिंह और कांग्रेस ने फिलहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने का मौका नहीं छोड़ा है. खासतौर से राज्यसभा चुनाव में बीजेपी में क्रॉसवोटिंग करवाकर और सिंधिया से ज्यादा वोट हासिल कर जीतने के बाद दिग्विजय सिंह का कॉन्फिडेंस भी बढ़ ही गया है. इसलिए लगातार सिंधिया और सिंधिया समर्थकों को कमजोर करने का प्लान बना रहे है. अब नए प्लान के तहत सिंधिया को अदालती कार्रवाई में घसीटने का प्लान है. ये मामला सिंधिया के उस कथित ऑडियो से जुड़ा है जिसमें टिकट के लिए पचास लाख रूपये के लेनदेन की बात हो रही है. कहा जा रहा है कि एक आवाज कांग्रेस की महिला नेत्री की है और दूसरी आवाज ज्योतिरादित्य सिंधिया की है. इस ऑडियो के मामले में कांग्रेस पहले ही एसआईटी बनाकर जांच करने की मांग कर चुकी है. अब कांग्रेस ने आगाह किया है कि अगर एसआईटी की कार्रवाई मुमकिन नहीं है तो कांग्रेस खुद ही इस मामले को आगे ले जाएगी. और अदालत में परिवाद पेश करेगी. ताकि सत्ताधारी दल से जुड़े रसूखदार लोगों पर कार्रवाई कर सके. अब ये समझना तो आसान है कि ये मामला लंबा खिंचेगा. पर उपचुनाव में इसका कितना असर पड़ेगा ये देखना भी दिलचस्प होगा.
#jyotiradityascindiaviralaudio
#mpnews
#newslivemp
#congressdemandssit
#congressagainstscindia
#scindiademandsmoneyforvidhansabhaticket
#digvijaysing
#congress
#kkmishra

(Visited 1842 times, 1 visits today)

You might be interested in